संगठनों द्वारा भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन की घोषणाएं
सिहोरा जिला आंदोलन का दूसरा चरण
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । भाजपा के संभागीय कार्यालय जबलपुर में शंख, घंटा और थाली बजाकर प्रदर्शन करने की सिहोरा में तैयारियां तेज हो गई है। सिहोरा जिला की मांग पर अनेक सामाजिक संगठनों ने आगे आकर इस प्रदर्शन में शामिल होने का ऐलान किया है। लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने कहा कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य भाजपा को यह याद दिलाना है कि उसने सिहोरा वासियों से सिहोरा जिला की बात कहकर वोट लिया है । चुनावी जीत के बाद बनी सरकार को अपना वादा निभाते हुए सिहोरा को जिला बनाना चाहिए।
भाजपा की घोषणाएं –
विधानसभा चुनाव के पहले सिहोरा में चल रहे सिहोरा जिला बनाओ आंदोलन के बने वातावरण को देखते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक रहे प्रहलाद पटेल ने 8 सितंबर 2023 को भाजपा विकास यात्रा का नेतृत्व करते हुए सिहोरा जाकर सिहोरा जिला बनाए जाने की घोषणा की । विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे संतोष बरकड़े ने 8 नवंबर 2023 को बाबाताल मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक सभा में जनता को वचन दिया कि उनके जीतने के बाद सिहोरा को जिला बनाया जाएगा । स्टार प्रचारक रही स्मृति ईरानी 15 नवंबर 2023 को सिहोरा पहुंची और उन्होंने एक आमसभा में सिहोरा को जिला बनाए जाने की घोषणा की। इसी प्रकार तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने 16 नवंबर 2023 को लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पदाधिकारियों से फोन पर चर्चा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निवेदन करते हुए वचन दिया कि सत्ता में आते ही सिहोरा को जिला बनाया जाएगा। अब जबकि विधानसभा चुनाव के 2 वर्ष गुजर गए और सरकार द्वारा इस दिशा में कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया गया इसलिए एक बार फिर जनता सिहोरा जिला की मांग को लेकर सड़क पर आंदोलित है।
आनंद प्रकाश जैन, व्यापारी संघ सिहोरा का कहना है कि दिग्गज नेताओ की घोषणाओं से आश्वस्त होकर जनता ने भाजपा को अपना मत दिया। सरकार को अपना वचन निभाते हुए सिहोरा को जिला बनाना चाहिए ।सिहोरा जिला की मांग को लेकर 11 को संपूर्ण व्यापारी जबलपुर में प्रदर्शन में शामिल होंगे।
नरेंद्र गर्ग, अध्यक्ष, गायत्री परिवार सिहोरा का कहना है कि संपूर्ण सिहोरा वासी स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं । गायत्री परिवार आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा और सरकार के समक्ष सिहोरा जिला का दावा प्रस्तुत करेगा।
नंदकुमार परोहा किसान संघ सिहोरा का कहना है कि
सिहोरा जिला सिहोरा का हक है 11 जुलाई को भाजपा के संभागीय कार्यालय में पहुंचकर हम भाजपा को उसका वादा स्मरण दिलाएंगे।
राकेश पाठक, अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज सिहोरा का कहना है कि सिहोरा जिला के प्रत्येक आंदोलन में ब्राह्मण समाज सिहोरा साथ है। हम सभी 11 जुलाई को जबलपुर पहुंचकर सिहोरा जिला की आवाज को बुलंद करेंगे।



