धार्मिकमध्य प्रदेश
धूमधाम से निकाली दादा जी की पालकी शोभा यात्रा
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । गुरु पूर्णिमा के 1 दिन पहले बुधवार को दादाजी की नगरी साइखेड़ा में दादाजी धूनी वालों की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई जो दादाजी धूनी वालों के मंदिर से प्रारंभ होकर चांदनी चौक होते हुए नगर परिषद से होती हुई ब्लॉक मुख्यालय के पास लक्ष्मी जनरल स्टोर के बाजू में स्थित शंकर जी के मंदिर में पूजन अर्चन प्रसादी के उपरांत झिकोली रोड से वापस दादाजी मंदिर रवाना हुई जहां पर प्रसाद वितरण के साथ संगीत कार्यक्रम संपन्न हुआ। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में दादा भक्त डीजे बाजे के साथ नाचते गाते दादाजी के जयकारे लगाते हुए नजर आए शोभा यात्रा में दादाजी की पालकी के साथ घोड़ा नृत्य अखाड़ा झंडा निशान लिए दादा भक्त आदि शामिल रहे। यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा।



