मध्य प्रदेश

सेंट थॉमस स्कूल में छात्र संघ शपथग्रहण, टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । आज नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सेंट थॉमस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में आज नवनिर्वाचित छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि फादर पेरिस प्रिस्ट जॉर्ज एवं अध्यक्षता सईद नादां एडवोकेट, विशेष अतिथि कृष्णा बिट्टू यादव पत्रकार, पालक -शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ.जितेंद सिंह तोमर, उपाध्यक्ष मनीष चौरसिया व पूर्व सैनिक मोहम्मद अली एवं मैनेजर सिस्टर वल्सा एवं प्राचार्य सिस्टर मरीना के सानिध्य में संपन हुआ। इसके साथ ही स्कूल की कक्षा 10 वी. व 12 वीं की टॉपर स्टूडेंट्स एवं उनकी मम्मी -पापा को भी सम्मानित करते हुए पुरुस्कृत किया गया।
व्यायाम निदेशक पीएस ठाकुर के निर्देशन में बैंड ग्रुप ने मुख्य अतिथियों को गार्ड आफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सुभारंभ सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जलन एवं प्रार्थना के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा अतिथियों का शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
प्राचार्या सिस्टर मरीना, मैनेजर सिस्टर वल्सा द्वारा हेड गर्ल अनन्या श्रीवास्तव, एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर जॉर्ज द्वारा हेड बॉय आदित्य शर्मा को स्कूल फ्लैग, बेच व स्टाल से दायित्व सौपा गया।
इसके उपरांत रेड हाउस, ब्लु होउस, ग्रीन हाउस, येल्लो हाउस, सांस्कृतिक विभाग, खेल विभाग, अनुशासन विभाग एवं साहित्य विभाग इत्यादि के चुने गए लीडर्स को अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा दायित्व सौंपे गए।
छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए प्राचार्या सिस्टर मरीना द्वारा सत्य, निष्ठा कर्तव्यनिष्ठता एवं सतत अपने कार्य व दायित्वों के प्रति जागरूक रहने की शपथग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि फादर पेरिस प्रिस्ट जॉर्ज ने अपने संबोधन में स्टूडेंट्स को अनुशासन का महत्व बताते हुए जीवन में हर चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें मिली नई जिम्मेदारी का निर्वाह गंभीरता से करते हुए स्कूल, समाज एवं देश का नाम रौशन करने के लिए सभी को आशीष वचन दिया।
विगत वर्ष 2024-25 के सीबीएससी कोर्स में स्कूल के टॉपर स्टूडेंट्स में कक्षा 10 वी, 12 वी एवं कक्षा 1 से 11 तक के मेधावी छात्रों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र एवं उनके मम्मी – पापा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मरीना द्वारा भी मुख्य अतिथियो का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में छात्र संघ के नव चयनित हेड बॉय आदित्य शर्मा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन के साथ साधुवाद दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button