दुकानों की आधी शटर बंद में खूब चल रहा धंधा
ग्राहक लुटने को मजबूर महंगे दामो पर मिल रही सामग्री
ग़ैरतगंज । गैरतगंज नगर में कहने को तो कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने जनता कर्फ़्यू लगा रखा है जिस में कुछ दुकानों को समय समय पर दुकानें खोलने की अनुमति भी दी गयी है लेकिन प्रशासन की अनुमति का दुरुपयोग भी नगर के व्यापारियों द्वारा खूब किया जा रहा है।
जबकि किराना व्यापारियों को होम डिलेवरी की परमिशन दी गई है लेकिन व्यापारी होम डिलेवरी ना कर के आधी शटर खोल कर नगर वासियों और ग्रामीण अंचलो से आने वाले ग्राहकों को मन माने मूल्य पर सामग्री चोरी चोरी दे रहे है और व्यापारियों को बहाना मिल गया है कि लॉकडाउन की वजह से बाहर से सामग्री मिल नही रही है और जो मिल भी रही है वो बहुत महंगी मिल रही है इस वजह से आप ग्राहकों को भी हम मंहगी दे रहे है। इस बहाने को बना कर मजबूर ग्राहक को लूट रहे है व्यापारी।
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।।