मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उमरिया पान। कटनी जिले में विगत दिनों से हो रही बारिश के कारण गेहूं का उपार्जन कार्य प्रभावित हुआ है। जिसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार को कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने विभिन्न खरीदी केंद्रों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने उमरिया पान खरीदी केंद्र क्रमांक एक का निरीक्षण किया तदुपरांत मोरबारी मैं काशी वेयर हाउस उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण कलेक्टर ने अपने दौरे में किया । मारवाड़ी में काशी वेयर हाउस के प्रबंधक और उपार्जन केंद्र के प्रभारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए । इसके बाद श्री मिश्रा ने बचाया खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण कर उपार्जन कार्य में संलग्न अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर रोहित सिसोदिया, सहायक भदोरिया, एसडीएम ढीमरखेड़ा सपना त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरियापान।

Related Articles

Back to top button