स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हितग्राहियों को वितरित किया खाद्यान्न
सरकार को प्रत्येक वर्ग की चिंता- स्वास्थ्य मंत्री
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत रायसेन के वार्ड नम्बर-17 तथा वार्ड नम्बर- 3 फौजदार पुरा न्यू मार्केट में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम का कन्या पूजन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में कई लोगों के रोजगार प्रभावित हुए। इसमें सबसे ज्यादा कमजोर तबका प्रभावित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से प्रति व्यक्ति पॉच किलो के मान से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना काल में हर नागरिक को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उदेश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी हितग्राहियों को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं, चावल वितरित किया जा रहा है। प्रदेश में सबको भोजन, पर्याप्त पोषण की कल्पना के साथ खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में भी लोगों को राहत पहुंचाने, उनकी मदद करने सरकार द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई। कोरोना महामारी के कारण जिन छोटे-छोटे व्यापारियों, पथ विक्रेताओं के रोजगार बंद हो गए, वह अपना रोजगार फिर से शुरू कर सकें इसके लिए स्ट्रीट वेण्डर योजना के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के पथ विक्रेताओं, छोटे व्यवसायियों को 10 हजार रू का ऋण उपलब्ध कराया गया। इसका ब्याज सरकार द्वारा जमा किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने 10 हजार रू का ऋण जमा कर दिया, उन्हें 20 हजार रू का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि वह अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाए गए। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में है लेकिन अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल सके, इसके लिए प्रदेश के साथ ही रायसेन जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों पर जरूरी उपकरणों, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया। अस्पतालों में आईसीयू, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए जिनमें से अनेक प्रारंभ हो गए हैं। रायसेन जिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि हमें अभी लापरवाही नहीं बरतनी है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश में 30 सितम्बर तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है वह निर्धारित अवधि के बाद दूसरी डोज भी जरूर लगवाएं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खाते में प्रत्येक वर्ष तीन किस्तों में छः हजार रू की राशि जमा की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के किसानों के खातों में प्रत्येक वर्ष चार हजार रू की राशि दो किश्तों में जमा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार किसानों को प्रत्येक वर्ष 10 हजार रू की राशि वितरित की जा रही है, जिससे छोटे रकबे के किसानों को बहुत मदद हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने हितग्राहियों को वितरित किया खाद्यान्न
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वार्ड क्रमांक-17 में 35 हितग्राहियों को तथा वार्ड क्रमांक-03 में 21 हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया गया। शेष सभी पात्र हितग्राहियों को शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती ज्योति जैन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सॉची विकासखण्ड में 82 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्नोत्सव के तहत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया गया। कार्यक्रम में सॉची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, एसडीएम एलके खरे, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार यादव, ब्रजेश चतुर्वेदी, राजेन्द्र सिंह राठौर राजू भैया सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।