स्वास्थ्य मंत्री ने खण्डेरा और सॉचेत में 40 लाख रू लागत के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
स्वास्थ्य मंत्री ने खण्डेरा तथा सॉचेत में हितग्राहियों को वितरित किया खाद्यान्न
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सॉची जनपद के ग्राम खण्डेरा तथा ग्राम सॉचेत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हितग्रोहियों को खाद्यान्न वितरित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा खण्डेरा में 27.55 लाख रू लागत के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, पार्क निर्माण कार्य तथा तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। साथ ही ग्राम सॉचेत में 13.15 लाख रू लागत के आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आज जिले के साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश में अन्नोत्सव के तहत हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब परिवारों को कोरोना संक्रमण काल में मदद देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारम्भ की है, जिससे कि जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग, जो कि लॉकडाउन के कारण मजदूरी पर भी नहीं जा सके। उन जरूरतमंदों के लिए यह योजना बहुत मददगार साबित हुई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा माह मई से नवम्बर तक प्रत्येक गरीब परिवार के हर सदस्य को 5 किलो खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘वन नेशन वन राशन कार्ड’’ योजना भी प्रारंभ की गई है, जिसके अब गरीब परिवार यदि राज्य के बाहर भी जाता है तो उसे उसके हक का सस्ता खाद्यान्न अन्य राज्य में भी मिल जाता है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत है। गॉवों में आरसीसी सड़क मार्गो का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही आवश्यकतानुसार पुल-पुलियों का भी निर्माण कराया जा रहा है जिससे कि बारिश में आवागमन में किसी प्रकार की बाधा ना हो। उन्होंने कहा कि आज जिन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनके पूर्ण हो जाने पर गॉव के लोगों को इनका लाभ मिलेगा। सामुदायिक भवन के बन जाने से ग्रामीणों को कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अच्छा भवन उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाए गए। लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश में 30 सितम्बर तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है वह निर्धारित अवधि के बाद दूसरी डोज भी जरूर लगवाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने 41 लाख रू लागत के कार्यो का किया भूमिपूजन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने खण्डेरा में मनरेगा के तहत 10 लाख रू की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 14.11 लाख रू लागत से पार्क निर्माण कार्य तथा 3.44 लाख रू लागत के सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने ग्राम खण्डेरा में वृक्षारोपण भी किया। इसी प्रकार ग्राम सॉचेत में मनरेगा के तहत 13.15 लाख रू लागत के आरसीसी नाली निर्माण कार्य भी भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सॉची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, ग्राम पंचायत खण्डेरा की प्रधान राजकुमारी वटनलाल शर्मा, ग्राम पंचायत सॉचेत की प्रधान कांता देवीकिशन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।