मध्य प्रदेश

डेंगू से जंग जनता के साथ अभियान का किया स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने किया शुभारंभ

कलेक्टर, नपा सीएमओ बोले डेंगू से जंग में जनता भी मिलजुलकर करें सहयोग तो सफलता निश्चित मिलेगी, स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीराम लीला ग्राउंड और जिला अस्पताल पहुंचकर डाला कीटनाशक पाउडर बोले आप लोग गंदगी बिल्कुल नहीं फैलाएं, दें जागरूकता का परिचय
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कार से सीधे श्रीराम लीला मैदान के समीप पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ नवागत कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, नपा सीएमओ आरडी शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रियंवदा गुप्ता, भाजपा नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की फौज आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इस अभियान में आम जनता से भरपूर सहयोग देने की अपेक्षा की। हरेक सप्ताह में एक रोज पानी एकत्रित होने वाले जगह की साफ सफाई कर कीटनाशक दवा का छिड़काव करें।उन्होंने बताया कि प्रदेश में एंटी लार्वा गतिविधियों को स्वास्थ्य कर्मचारियों को साथ लेकर किया जाएगा। साथ ही गतिविधयों को भी तेज किया जाएगा।रायसेन शहर में जगह जगह भरे गंदे पानी मे जला हुआ आयल डालें। वहीं घर दुकानों के आसपास नियमित साफ सफाई कर अभियान को कामयाबी दिलाएं। डेंगू के साथ जंग लड़ने में सभी लोग मिलजुलकर योगदान जरूर दें।
कलेक्टर दुबे, जिला मलेरिया अधिकारी गुप्ता ने बताया कि जनता को घरों में कूलर वाहनों के टायर, कूलरों और वाटर टैंकों और मकान के आसपास के के गड्ढों में जमा पानी की समुचित साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया जाए।साथ ही आवश्यक जगहों पर फॉगिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि रायसेन शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू, लार्वा मलेरिया रैपिड ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना डेंगू से बचाव की जानकारी आदि का काम कर रहे हैं।
इन भाजपाइयों ने भी अभियान में किया भरपूर सहयोग..
डेंगू से जंग जनता के संग अभियान में स्वास्थ्य मंत्री के साथ जनपद पंचायत साँची के अध्यक्ष एस मुनियन भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा सुनील शर्मा अशोक राठौर, अनिल चौरसिया, ब्रजेश चतुर्वेदी, दीपक पण्ड्या, हल्ला महाराज, मुकेश रघुवंशी आदि ने भी कीटनाशक का छिड़काव कर अभियान को कामयाब बनाने का लिया संकल्प।
डेंगू से निपटने इन बातों का रखें ख्याल…
@मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर भगाने वाले क्रीम और स्प्रे, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
@बाहर जाते समय लंबी बाजू की शर्ट और पैंट पहनें।
@पानी को घर के पास एकत्रित न होने दें।
@कूलर, गमले, पक्षियों के लिए रखे बर्तन का पानी बार-बार बदलते रहें।
यह है डेंगू के लक्षण….
@ तेज बुखार, ठंड गलना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, थकान, ऐंठन, शरीर पर लाल चकते।
डेंगू का इलाज…..
यदि आपको डेंगू बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डेंगू से जल्दी ठीक होने के लिए आराम करें। तरल पदार्थों का सेवन करते रहें।

Related Articles

Back to top button