मध्य प्रदेश
डेंगू पर प्रहार अभियान: डेंगू की दवा छिड़कने कीचड़ में उतरे स्वास्थ्य मंत्री
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन सहित प्रदेशभर में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए बुधवार को डेंगू पर प्रहार अभियान चलाया गया। रायसेन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कीचड़ और पानी में उतरकर दवा का छिड़काव किया।
रायसेन पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने रामलीला मैदान में डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- गांव में शहर में घरों के आसपास जमा पानी में लार्वा बन जाता है। इससे मच्छर पनप जाते हैं। उन मच्छरों के काटने से डेंगू फैलता है। अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और समय पर इलाज करवाएं हमारे द्वारा सभी पंचायतों और नगर पालिका को शहर में सफाई अभियान चलाने निर्देश दिए हैं। पूरे शहर में दवाई का छिड़काव हो और जमा पानी की निकासी हो।