स्वास्थ मंत्री को आशा, ऊषा और आशा सहयोगिनी संघ ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।
गैरतगंज । आशा, ऊषा और आशा सहयोगिनी संघ अपनी प्रमुख 6 मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रही है। जिसके चलते गैरतगंज नगर परिषद कार्यालय में बैठक के बाद मध्यप्रदेश शासन में स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से सभी आशा ऊषा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
आशा, उषा और आशा सहयोगिनी संघ ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 2005 से एनएचएम के अंतर्गत कार्य कर रही है कुशल एवं प्रशिक्षित सेवा प्रदाता आशा एवं आशा सहयोगी कार्यकर्ता जिन्होंने कोविड-19 के इस महामारी के दौर में भी अपनी जान जोखिम में डालकर बगैर किसी सुरक्षा एवं बगैर सम्मान जनक परिश्रमिक के ही जो उत्कृष्ट कार्य किया गया है उसकी राज्य सरकार द्वारा सदैव उनकी अनदेखी की गई और कार्य के अनुरूप की जा रही मांगों को आज दिनांक तक निराकरण किया गया है। इस कारण हमारा संघठन 12 जून से काम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल के द्वारा अपना विरोध और असंतोष व्यक्त करने के लिए विवश है।
आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाए एवं आशा कार्यकर्ताओं को 18000 रूपए व सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को 24000 रूपए मानदेय निश्चित किया जाए। निधारित योग्ता रखने वाली आशा, उषा, सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को छह माह का प्रशिक्षण देकर एएनएम के रिक्त पदों पर नियुक्त किए जाने आदि की मांग की गई।