मध्य प्रदेश

डॉक्टर से अभद्र व्यवहार करने पर स्वास्थ्य कर्मी रहे हड़ताल पर

करीब 3 घंटे तक स्वास्थ्य सुविधाएं रहीं ठप्प
प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर हड़ताल समाप्त
अभद्रता करने वाले सरपंच ने लिखित दिया माफीनामा, फोन पर अभद्रता करने वाला नहीं हुआ उपस्थित
स्वास्थ्य कर्मी कार्रवाई पर अड़े

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले की बेगमगंज सिविल अस्पताल में आए दिन डॉक्टर और स्टाफ के साथ मरीज के साथ आए लोगों द्वारा अभद्रता किया जाना आम बात हो गई है। गत रात करीब 10:30 बजे महूना गुर्जर से फूलसिंह नामक मरीज को इलाज के लिए लाया गया था।
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमन सेन द्वारा मरीज को प्राथमिक उपचार देने के बाद, हार्ट अटैक की आशंका के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया लेकिन मरीज के लिए 108 उपलब्ध नहीं हो सकी और अस्पताल की एंबुलेंस खराब होने के कारण वह भी उपलब्ध नहीं हो सकी जिस पर मरीज के साथ आए बृजेंद्रसिंह आदि द्वारा अव्यवस्थाओं को लेकर डॉक्टर को खरी खोठी सुनाते हुए फोन लगाकर कहा कि लो विधायक से बात करो दूसरी ओर से कौन बोल रहा था यह तो नहीं पता फोन पर बात कर रहे व्यक्ति द्वारा भी डॉक्टर से निजी पैसों से एंबुलेंस करने की बात कह कर अभद्र व्यवहार किया गया।
डा. अमन सेन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मामला संज्ञान में लाकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन मरीज की हालत देखते हुए मरीज के साथ आए लोगों को जाने दिया। सुबह सभी स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टर्स आदि ने काम बंद हड़ताल कर दी और अस्पताल के बाहर गेट पर हड़ताल की तख्तियां हाथों में लिए हुए बैठ गए, इस दौरान अति आवश्यक मरीजों को तो उपचार दिया गया लेकिन बाकी के लिए उपचार नहीं दिए जाने से मरीज परेशान होते देखे गए। और अस्पताल से वापस होकर प्राइवेट चिकित्सकों की दवाखानों पर पहुंचे।
करीब 3 घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम सौरभ मिश्रा, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, तहसीलदार एसआर देशमुख, टीआई राजीव उईके दल बल के साथ पहुंचे और डॉक्टर्स को बैठाकर समझाइश दी गई साथ ही महूना निवासी बृजेंद्र सिंह जोकि सरपंच बताए जा रहे हैं उनको भी बुलाया गया और उनके द्वारा लिखित में यह आश्वासन दिया गया इस तरह की कोई गलती आगे कभी नहीं होगी।
काफी मान मनोबल के बाद डॉक्टर हड़ताल समाप्त करने को राजी हुए लेकिन वह इस बात पर अड़े रहे कि जिस व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर उनसे अभद्रता की गई है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए, बृजेंद्रसिंह द्वारा बताया गया कि विधायक को फोन लगाया था लेकिन उनका स्विच बंद आ रहा था विधायक का हवाला देकर किसी अन्य से बात कराई गई थी। जिसका अधिकारियों को उन्होंने नाम भी बता दिया है।
सीबीएमओ डॉक्टर नितिन सिंह तोमर ने बताया कि हड़ताल तो समाप्त कर दी गई है लेकिन फोन पर अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button