कोरोना महामारी में जरूरमंदों की सहायता को बढ़े हाथ
उदयपुरा। उदयपुरा में कोरोना का कहर जारी है। मजदूरी करने वाले परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में गरीब और असहायों की मदद लिए आशीष रजक, उमेश साहू, पारस विश्नोई, विकास धाकड़, रंजीत रघुवंशी, अजय रघुवंशी, आकाश साहू सहित अनेक समाजसेवी आगे हैं। संगठन प्रमुख आशीष रजक ने बताया कि हमारा संगठन जरूरतमंदों को पिछले 1 माह से भोजन बांट रहा है साथ ही हम उनकी दैनिक जरूरत की चीजों को उपलब्ध करा रहे हैं। प्रतिदिन 1000 लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया जाता है। इसके अलावा दाह संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ी फ्लो मीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाता है। संगठन प्रमुख आशीष रजक ने बताया कि नगर में जो व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते ऐसे लोगों के इलाज की संपूर्ण जिम्मेदारी भी हमारे द्वारा अपने स्तर पर उठाई जा रही है।