मध्य प्रदेश

राजमार्ग 15 पड़रिया जोड़ के पास बने गड्ढों में रेत से भरा डंपर फंस जाने से 5 घंटे तक रहा मार्ग बाधित

सिलवानी। राजमार्ग 15 सिलवानी से बरेली सड़क मार्ग पर इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से आए दिन आवागमन बाधित हो रहा है और संबंधित विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा अनदेखी बरती जा रही है। गुरुवार सुबह से पड़रिया जोड़ के पास रेत से भरा डंपर क्रमांक एमपी 15 एच ए 3411 के चालक ने सड़क पर बने गड्ढे को क्रॉस करने के कारण रेत से भरा डंपर बाल बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया और सड़क की साइड में धंस गया। इसी स्थान पर सिलवानी तरफ जा रहा दूसरा ट्रक उक्त गड्ढे में फंस जाने से दोपहर तक 5 घंटे बड़े वाहनों की आवाजाही पर विराम लग गया और आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही बम्होरी पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे में फंसे हुए ट्रक को जेसीबी की मशीन की मदद से निकलवाया गया और आवागमन को सुचारू सुनिश्चित करवाया गया।

Related Articles

Back to top button