क्राइम

वन क्षेत्र में अतिक्रमित वन भूमि पर जुताई करते ट्रैक्टर किया गया जप्त

वन विभाग जतारा की आधी रात में ट्रैक्टर जप्ती की कार्यवाही
वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा लगातार जप्ती की कार्यवाही के दौरान आधी रात में जप्त किया गया ट्रैक्टर

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । वन सुरक्षा और वन अपराधों के नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा शायद ही है कोई ऐसा दिन हो कि उस दिन द्वारा कोई न कोई कार्यवाही वन विभाग के हित में न की गई हो।
रोजाना वन सुरक्षा कार्य, वृक्षारोपण कार्य, कर्मचारी हितैषी कार्य, उत्कृष्ठ निर्माण कार्य, अतिक्रमण बेदखली कार्य करने के साथ-साथ वन अपराधियों और वन माफियाओं के लिए नासूर बनकर अपराध नियंत्रण के लिए लगातार जप्ती की कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को 2/7/2025 की रात्रि में बीट उपरारा के कक्ष क्रमांक पी 235 के जंगल में वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा जुताई, बखराई किए जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने के तुरंत बाद दल का गठन कर मुखबिर के बताए अनुसार वन अमले को मौके से भेजा गया तो वन अमले के द्वारा बीट उपरारा के कक्ष क्रमांक पी 235 की वन भूमि पर एक नग न्यू सोल्ड स्वराज ट्रैक्टर 735FEe अवैध रूप से वनक्षेत्र में जुताई करते पाया गया जिसको वन अमले के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों और वन समिति के सदस्यों के सहयोग से संरक्षित वन भूमि पर जुताई करने के अवैध अतिक्रमण के वन अपराध मे जप्त कर सीधा जतारा लाया गया और आरोपी वाहन मालिक/ वाहन चालक बालकिशन केवट और अतिक्रमणकारी संजू रैकवार के नाम से नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 279/08 दिनांक 2/7/2025 दर्ज कर अग्रिम विवेचना में लिया गया।
ट्रैक्टर जप्ती की कार्यवाही वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ और उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, याशीन खान वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, अशोक वर्मा वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक, लखनलाल कुशवाहा वनरक्षक , अमन प्रजापति वनरक्षक , आजाद खान और अनिल द्विवेदी स्थाईकर्मी इत्यादि सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button