मध्य प्रदेश

आधी रात को अचानक हुआ मकान धराशाही , जिसमें मकान के मलबे में दबने से किशोरी की हुई मौत, चार लोग हुए घायल

बरेली। । रायसेन जिले के थाना बरेली के तहत मेहरा गांव कलां में बीती आधी रात को अचानक एक मकान भरभरा कर धराशाई हो गए। मकान में कुल पांच सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे।जब मकान गिरा तो उनको कुछ मालूम भी नहीं चला। मकान की दीवारों छप्पर के मलबे में दबने से इलाज के लिए एक चौदह वर्ष की किशोरी की बरेली के सिविल अस्पताल से रायसेन ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।जबकि घर के चार सदस्य घायल हो गए थे उनका डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बरेली थाने के टीआई अम्बरीश बोहरे ने बताया कि मकान दलित कमलेश कुमार का है। जिसमें परिवार के 5 सदस्य थे जो गहरी नींद में सो रहे थे अचानक रात में मकान धराशाई हो गया। जिसमें सभी सदस्य मकान के मलबे के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गई।में गांव वालों की सूझबूझ से बड़ी मशक्कत के बाद मकान में दबे लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया।लोगों ने डायल 100 पुलिस 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया गया । लेकिन 108 एंबुलेंस समय पर ना आने से एक घंटे के बाद गांव की ही जीप में लेकर बरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया । बरेली के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर किया गया । जिसमें एक किशोरी उम्र 14 साल की रास्ते में ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button