मध्य प्रदेश

दिव्य जीवन संस्था ने रतनपुर में कन्याओं की पूजन कर गरीबों को कराया व्यंजनों का भोजन

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
शहर की समाजसेवी संस्था दिव्य जीवन संस्था के सदस्यों द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में रतनपुर गांव में जाकर जरूरतमंद बच्चों, कन्याओं और गरीबों को भोजन भी कराया गया। कन्याओं की पूजन कर कपड़े भी दान किए।
इस अवसर पर वितरित संस्था के सदस्य पंकज शर्मा, दिव्या ताम्रकार, संदीप शुक्ला, मुस्कान राय, सुनील राठौर, पूनम यादव, वंदना शुक्ला, नेहा वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, ,राहुल राठोर , मीना रैकवार , रविंद्र गोयल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button