मध्य प्रदेश

लूट सको तो लूट लो : सामुदायिक शौचालय निर्माण में गुणवत्ता दरकिनार, ग्राम पंचायत खाम्हा का मामला

350000 रूपये की योजना , पानी फेरने पर आमादा सरपंच और रोजगार सहायक
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खाम्हा में ग्राम पंचायत के पास ही निर्मल भारत /स्वच्छ भारत अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण 350000 रूपये की लागत से करवाया जा रहा है लेकिन उक्त सामुदायिक शौचालयों में गुणवत्ता दरकिनार है। चूंकि अभी पूरा काम भी नहीं हुआ है और हालात जो बंया कर रहे वह अपने आप में उक्त कार्य की गुणवत्ता को बता रहे कि वह कार्य कैसा हो रहा है। लिहाजा उपरोक्त मामले में खाम्हा ग्राम पंचायत सरपंच राज्जो बाई लोधी और रोजगार सहायक रामसिंह राजपूत के द्वारा मनमानी करते हुये शासन की महत्वपूर्ण योजना में पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि इसके पूर्व में भी रोजगार सहायक के इस तरह के कारनामें सामने आ चुके है जिसे बाद में लेन-देन कर मामला शांत करवा दिया जाता रहा है।
उल्लेखनीय है कि निर्मल भारत/स्वच्छ भारत शासन का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इस कार्य में शासन द्वारा अलग से अच्छा बजट भी उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन शासन की ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं में कैसे पलीता लगाया जाये यह खाम्हा सरपंंच और रोजगार सहायक से सीखा जा सकता है। ग्रामवासियों ने बताया कि सरपंच द्वारा मनमनी करते हुये बिना कार्य के भी राशि आहरित की गई है और जैसे -जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रहे है वैसे ही मनमाने तरीखे से राशि आहरित की जा रही है। स्मरण रहे कि खाम्बा सरपंच और रोजगार सहायक के कारनामों को लेकर मीडिया द्वारा पहले भी उजागर किया था लेकिन भ्रष्टाचार की नाव में सवार जनपद के कुछ तथाकथित अधिकारियों द्वारा ऐसे ही भ्रष्ट कर्मचारियों का समर्थन किया जाता है जिनकी शह पर ही इस तरह के खेल होते है और शासन की विभिन्न योजनाओं में पानी फेरने का कार्य किया जाता है।

Related Articles

Back to top button