मध्य प्रदेश
खाकी की रायसेन में सरेआम गुंडागर्दी ने हदें पार कर दीं। खाकी वर्दी हुई शर्मसार
पुलिस कप्तान साहब जरा एक नजर इधर भी…..
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।जनसेवा देश भक्ति का संदेश देने वाले खाकी वर्दीधारी पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में धुत्त होकर जमकर गाली गलौच कर खाकी को सरेआम बदनाम किया गया है।हुआ यूं कि सरकारी पुलिस जीप में सवार होकर दो आरक्षक व चालक युवक रायसेन भोपाल बायपास स्थित भाजपा नेता प्रदीप दीक्षित गगन दीक्षित का पीपलखेड़ा बायपास स्थित ढाबा है।यहां पर दो आरक्षकों सहित जीप चालक ने शराब जमकर पी और भोजन किया। यहां बैठे सचिन शाक्या ने उनसे खाने का पेमेंट मांगा तो उल्टे शराब के नशे में चूर इन पुलिस कांस्टेबिलों ने जमकर गाली गलौज करते हुए गुंडागर्दी दिखाई।इससे खाकी की इज्जत शर्मसार हो रही है।