मध्य प्रदेश

लंबे समय से फरार गैर मियादी वारंटी गिरफ्तार

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरिया पान। लंबे समय से फरार गैर मियादी वारंटी की तलाश में जगह जगह दबिश उमरिया पान पुलिस द्वारा जा रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के निर्देशानुसार द्वारा फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी उमरिया पान द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी गणेश प्रसाद ने बताया की टीम गठित कर गैर मियादी वारंटी जो 6 वर्षों से फरार थे स्थाई वारंटी दीपचंद जोगी निवासी मानिकपुर, नन्हे लाल झारिया निवासी सराय, अर्जुन यादव निवासी बरबसपुर, शंभू उर्फ बराती यादव निवासी बरबसपुर, मातादीन गॉड निवासी भीम पार सभी थाना शहपुरा जिला डिंडोरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक मान सिंह मार्को, आरक्षक रत्नेश दुबे, आरक्षक जगन्नाथ थाना ढीमरखेड़ा से एवं सैनिक संतोष तिवारी की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की । इस तरह कुल पांच स्थाई वारंटी तथा 4 गिरफ्तारी वारंट तमिल किए गए।

Related Articles

Back to top button