खुमारी पंचायत में रोजगार सहायक ने कर दिया लाखों का भ्रष्टाचार, जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
बलराम तालाब, आवास, शौचालय, मेड़ बंधान में किया बंदरबाट एसडीएम से की शिकायत
रिपोर्टर : मसूद पटेल, गढ़ी
रायसेन। जिले की गैरतगंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खुमारी में पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा शासन की योजनाओं में लाखों रूपये का भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। रोजगार सहायक द्वारा कागजों में बलराम तालाब बनाकर लाखों का आहरण कर लिया। वहीं आवास, शौचालय, मेड़ बंधान में भी बड़े स्तर पर बंदरवांट करने की शिकायत ग्रामीणों ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों को की है।
मंगलवार को गैरतगंज तहसील सभागार में खंडस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम अनिल जैन, सीईओ पूनम दुबे, नपा सीएमओ रितु मेहरा, नायब तहसीलदार विष्णु रघुवंषी सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्रभर से आई शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई के दौरान खुमारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सीहोरा कलां से दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर पंचायत के रोजगार सहायक लक्ष्मीनारायण गौर द्वारा पंचायत मं किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की। जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण अवधनारायण, जगदीश प्रसाद, रामनारायण राय, हरिकेश गौर, नेतराम, अरविंद, लक्ष्मी बाई, वृन्दावन, शोभाराम, प्रभुलाल सहित अन्य ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि बताया कि रोजगार सहायक ने बलाराम तालाब योजना में कागजी कार्यवाही कर खुद के सगे संबधियों एवं अन्य हितग्राहियों के नाम पर लाखों रू का आहरण किया गया है। जबकि पात्र हितग्राहियों का इसका कोई लाभ नही दिया गया। रोजगार सहायक द्वारा आवास योजना की द्वितीय किस्त डलवाने के नाम पर 5 हजार से 10 हजार तक की रिश्वत की मांग की जा रही है। शौचालय निर्माण में भी पात्र हितग्राहियों के नाम से जनपद के अधिकारियों से मिलीभगत कर राशि निकाल ली गई है जबकि मौके पर किसी भी प्रकार के शौचालय नही बनाए गए है। इसी तरह मनरेगा के कार्यो में फर्जी तरह से मजदूरों के नाम की हाजरी डालकर हर महिने हजारों का आहरण किया जा रहा है। उन्होने ग्राम पंचायत में हुए सभी कार्यो की जांच कराने एवं रोजगार सहायक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जनसुनवाई के दौरान अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन भी सामने आए जिनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश एसडीएम ने दिए है।