मध्य प्रदेश

विकल्प के अभाव मे बार बार काटी जाने वाली बिजली नासूर बनी

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । इन दिनो विधुत अनियमितताये काफी बढ जाने से उपभोक्ता जरुरत से ज्यादा परेशान हो गये उपभोक्ताओं ने बताया की बिजली का फिलहाल सटीक विकल्प उपलब्ध नहीं होने से लोग विधुत कम्पनी के नखरे आंख मिचौनी के रुप मे सहने को मजबूर है दिन मे कई बार बिजली के अकारण गोल होने से लोगो के रोजमर्रा के काम काज पर विपरीत असर पड रहा है विधुत से चलने वाले कीमती उपकरणो के जलने की शिकायते आम बात है। बार बार लाइन कटने से नगर की पेयजल नल योजना प्रभावित होती है जिससे लोग पीने के पानी तक को तरस जाते है बैको मे तो कटौती नासूर बन जाती है बरसात के मौसम मे पांच पांच दस दस किलोमीटर दूर कच्चे रास्तो से पैदल आकर यहां बैको मे लोग लाइन मे लगते है ऐसे मे बिजली कटौती के बार बार के नखरो से दूरस्थ उपभोक्ताओं की तो ऐसै में शामत ही आ जाती है। अनावश्यक विधुत कटौती का यह दुखद सिलसिला खत्म होना चहिये जिससे लोगो को राहत मिल सके अधिकारी शीघ्र ध्यान दे।

Related Articles

Back to top button