मध्य प्रदेश

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक ने अफसरो से कहा- आफिस से निकल कर लोगो से कोरोना गाईड लाईन का कराए पालन

सिलवानी। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन सिविल हॉस्पिटल में बुधवार को किया गया । इस बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह राजपूत व समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने व प्रभावित लोगो के उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में मौजूद चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि अधिकारी आफिस से निकल कर कोरोना महामारी से लोगो को बचाने का कार्य करे । रोको टोको अभियान चलाया जावे। उन्होने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, शादी विवाह, अत्येष्ठी में तय की गई संख्या की उपस्थिति होने पर जोर दिया । रामपाल सिंह ने कहा कि कोरोना गाईड लाईन का पालन कर ही महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है। उन्होने सभी से आग्रह किया कि वह आवश्यक रुप से मास्क लगावे, सोशल डिस्टंसिंग का पालन करे। इस मौके पर एसडीएम संघमित्रा बौद्व, एसडीओपी पी. एन. गोयल, बीएमओ डॉ. एच.एन. मांडरे, सीएमओ आर. के.शर्मा, ठाकुर बरिष्ठ भाजपा नेता तरुवर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button