भारतीय किसान संघ मध्य भारत के बैनर तले किसानों ने महामाया चौक में धरना प्रदर्शन किया
रायसेन तहसीलदार के नाम ज्ञापन नायब तहसील दार शिवांगी खरे को सौंपा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। भारतीय किसान संघ जिला ईकाई द्वारा शहर के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष किसानों ने धरना। सरकारों की किसान विरोधी नीतियों पर जमकर निशाना साधा।
भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश के आव्हान पर एक दिनी अखिल भारतीय तहसील स्तर का धरना एवं ज्ञापन पत्र रायसेन तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के आव्हान पर दिया गया। एक दिनी धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया है। बुधवार को रायसेन तहसील मुख्यालय गांधी प्रतिमा महामाया चौक रायसेन पर आयोजित किया गया।
ज्ञापन में भारतीय किसान संघ लंबे समय से किसानों की कई समस्याओं के साथ साथ लाभकारी मूल की मांग करता रहा है । इसी क्रम में स्थानीय मुद्दों में किसानों को आ रही यूरिया खाद न मिलने की परेशानी ,फसलों में किसानों के लिए पर्याप्त पबिजली ना मिल पाने। 2019 की बीमा राशि की किस्त जो रुकी हुई है उसको शीघ्र
जल्द किसानों के बैंक खाते में डलवायी जाए। केंद्र शासित द्वारा एक बहुत बड़ी सिंचाई योजना मकोडिया बांध की नहरों का विस्तार रायसेन से देव नगर की ओर विस्तार कराई जाए। कृषि उपज मंडियों में आए दिन किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसे सुचारू रूप से सुनिश्चित करने संबंधी एवं रायसेन तहसील के कुछ ग्रामों में अति वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण जो फसल नष्ट हुई हैं उनका सर्वे कराकर तुरंत उचित मुआवजा प्रदान करने धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जो गति है उसको तेजी के साथ आगे बढ़ाना एवं आने वाले रबी सीजन के लिए किसानों द्वारा गेहूं की खरीदी को बढ़ाकर 20 क्विंटल एकड़ करना आदि शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल बरेली, देवकीनंदन धाकड़ बरेली, हाकम सिंह बरेली, कन्हैया लाल जाट, चंदन गोड़ा, कुबेर सिंह लोधी सिरसौदा, तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान संघ मिश्रीलाल लोधी अमरावत, पूरन सिंहलोधी बनखेड़ी, कैलाश विश्वकर्मा रायसेन, कमल सिंह लोधी, बबलू वर्मा रायसेन, हरिराम रायसेन, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।