मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री के नाम चौकीदारों ने तहसीलदार को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

चौकीदारों को प्रतिमाह परिश्रमिक 400, रुपये दिया जा इसे बढ़ाकर कम से कम ₹4000 रुपये प्रति माह दिया जावे
सरकार द्वारा पिछले 2 वर्षो से कोटवारों को नही दी नई वर्दी व अन्य सामान को लेकर प्रशासन से की मांग
सिलवानी। मध्य प्रदेश कोटवार चौकीदार संघ द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम चौकीदारों द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सिलवानी तहसीलदार संजय नागवंशी को एक ज्ञापन सौंपा ।
कोटवार चौकीदार संघ द्वारा दिए गए मांग पत्र में प्रशासन से यह मांग की गई है हम लोगों को प्रतिमाह परिश्रमिक 400 रुपये दिया जा इसे बढ़ाकर कम से कम ₹4000 रुपये प्रति माह दिया जावे जिससे इस मंहगाई के दौर में हम सभी चौकीदार अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें वा चौकीदारों की मालगुजारी की भूमि 2 एकड़ 82, डिसमिल जो नवाबों द्वारा प्रदान की गई थी उसका चौकीदारों को भूमि स्वामी का हक प्रदान किया जावे तथा कोटवारों को वार्षिक वर्दी एवं अन्य सामान दिया जाता है वह लेकिन सरकार द्वारा पिछले 2 वर्षों से प्रदान नहीं किया गया है जिसे सरकार द्वारा शीघ्र प्रदान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गा प्रसाद, रामबाबू, भगवतसिंह, सुरेश कुमार, मानसिंह, देवीराम, जीवन, परसोत्तम, बृजेंद्र सिंह, पन्नालाल, रामस्वरूप, अर्जुन सिंह, रमेश, रम्मूलाल, तुलाराम, सुरेशकुमार, मोहन, रामबाबू, हरिशंकर आदि है।

Related Articles

Back to top button