आक्रोशित आंदोलन कर्मियों ने मांगो को लेकर निकाली रैली, जिलेभर के अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल
आंदोलन के आक्रोशित चरण में संविधान निर्माता बाबा साहब की शरण में पहुंचा ग्रामीण विकास का अमला, सौंपा ज्ञापन, लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्टर : जीवन पांचाल देवास।
देवास। संयुक्त मोर्चा ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन के महत्वपूर्ण अमले ने लगातार नौ दिनों से आंदोलन का भिन्न-भिन्न चरणों में आगाज किया है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को प्रांतव्यापी आव्हान पर देवास जिले के कन्नौद, खातेगांव, बागली, टोंकखुर्द, सोनकच्छ जनपदों के पंचायत विभाग के अमले ने मण्डुक पुष्कर धरना स्थल से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल और कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर और संयोजक जतिन चौधरी ने बताया कि सरकार लगातार ग्रामीण विकास विभाग के अमले के साथ घोर अन्याय कर रही है। देश में कानून का राज है और कर्मियों को न्यूनतम वेतन से भी कम मजदूरी देकर उनका खुला शोषण पूरे मप्र में किया जा रहा है। इससे व्यथित होकर सभी समस्त कर्मी रैली के रूप में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की शरण में पहुंचे और उनकी प्रतिमा ज्ञापन सौंपकर सरकार शीघ्र सद्बुद्धि प्राप्त हो इसके लिए गुहार लगाते हुए प्रार्थना की।
इस अवसर पर आंदोलनकारियों द्वारा भीमराव अम्बेडकर अमर रहे, भारत का संविधान अमर रहे, अम्बेडकर जी की जय आदि नारों का उद्घोष किया। लागातार चल रहे आंदोलन को लेकर मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी ने कहा कि ग्रामीण विकास के अमले की अनदेखी अब आंदोलन में बदल चुकी हे। यह आंदोलन कर्मियों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपकर तत्काल निराकरण की मांग की गई।