धार्मिक

कलश यात्रा के साथ बगाज माता मन्दिर में श्री मद्भागवतगीता साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
टीकमगढ़ ।
राष्ट्रीय चढ़ार युवा संगठन भारत की जिला इकाई टीकमगढ़ द्वारा कोरोना जैसी भयंकर महामारी को खत्म करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन के क्रम में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ भागवत गीता का शुभारंभ किया गया ।
राष्ट्रीय चढार संगठन के मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढार निबोरा ने कहा कि कथा शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन चलेगी। कथा समापन 23 जून बुधवार, हवन पूर्णाहुति भंडारा- 24 जून गुरुवार को होगी, कथा स्थल श्री बगाज माता प्रांगण जिला टीकमगढ़ में कथा व्यास पंडित श्री आदित्य नंद महाराज ( भागवत पीयूष) श्रीधाम वृंदावन उत्तर प्रदेश के मुखारबिंद से होगी। उमाशंकर चढार ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त चढार समाज एवं सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस पुन्य कार्य में आप सभी अपनी उपस्थित जरूर दर्ज करायें एवं कथा श्रवण कर पुन्य लाभ अर्जित करें ।

Related Articles

Back to top button