मध्य प्रदेश

भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल का साईखेडा प्रवास, किसानों से की चर्चा

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा ।
साईंखेड़ा। गुरुवार को भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल एवं जिला अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल का साईंखेड़ा तहसील की ग्राम इकाई केंद्रों में हुआ प्रवास, प्री मानसून बारिश में हुए नुकसान की जानकारी भारतीय किसान संघ ने ग्राम इकाई कार्यकर्ताओं से जाकर ली एवं विभिन्न समस्याओं से प्रांत संगठन मंत्री को अवगत कराया। जिसमें प्रमुख रुप से मूंग के हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान कराने एवं साईंखेड़ा कृषि उपज मंडी में गेहूं खरीदी केंद्र बनाने, साईंखेड़ा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती और वोल्टेज की समस्या पर सुधार करने, गेहूं एवं गन्ना के भुगतान को कराने, मूंग की फसल को भी बीमा योजना के अंतर्गत शामिल किया जाए आदि विषयों को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री को किसान संघ के जिला एवं तहसील पदाधिकारियों ने कराया अवगत एवं उक्त समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर निराकरण कराने का आग्रह किया।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों में जिला मंत्री राकेश खेमरिया, जिला उपाध्यक्ष साहबसिंह लोधी, संभागीय सदस्य तेजसिंह तोमर, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष माखन अग्रवाल, युवा वाहिनी जिला संयोजक नितिन तिवारी, जयवर्धनसिंह भदोरिया, संध्या भदोरिया ग्राम इकाई सेठान, खेरी धनोरा, दैतपौन, रमपुरा, झरिया माता आदि इकाइयों में कोविड-19 की महामारी के कारण किसान संघ परिवारों में असमय कार्यकर्ता परिवार में परिजनों का आकस्मिक निधन पर प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल ने जाकर परिवार के दु:ख में शामिल होकर भारतीय किसान संघ परिवार की ओर से सांत्वना प्रदान की।

Related Articles

Back to top button