इन्डम एसडीओ ऑफिस के हाल बेहाल, दफ्तर में लटके रहते हैं ताले, अधिकारी कर्मचारी पा रहे पगार
कलेक्टर साहब एक नजर जरा इधर भी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कार्यालय के बगल में साँची रोड़ स्थित ईएण्डम कार्यालय रायसेन में हमेशा ताले लटके रहते हैं। दरअसल इस विभाग का मूलकार्य सरकारी कार्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों पुराने भवनों में लाइट फिटिंग कार्य किया जाता है। यहां विभाग में एसडीओ शर्मा, एक मैडम और सब इंजीनियर पंकज साहू और एक चपरासी पदस्थ हैं। लेकिन भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि यहां महीनेभर में एक रोज भी उक्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी यहां आमद देने नहीं आते हैं। जबकि बगैर हाजिरी रजिस्टर में महीने भर के साइन घर बैठकर महीने भर की मोटी तनख्वाह पा रहे हैं। अगर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस सरकारी दफ्तर की मॉनिटरिंग करने नहीं जाए।तो इस सरकारी दफ्तर की असलियत की पोल खुल कर उजागर हो जाएगी। इस पीडब्ल्यू विभाग के ईई किशन वर्मा, एसडीओ सरदार परमजीत सिंह के अधीन यह विभाग आता है।ऐसा लगता है कि उनका भी इस महत्वपूर्ण दफ्तर के अधिकारी कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं रहता है। जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। इस तरह ईएण्डम दफ्तर में सालों से भर्राशाही का आलम है।
यहां का भृत्य कर रहा वैन, मारूतियों में गैस भरने का काम…
ईएण्डम आफिस में कार्यरत भृत्य के पद पर पदस्थ है। वह दफ्तर के नजदीक ही मारुति वैन, कार आदि वाहनों में खुलेआम नियम कायदों को ताक पर रखकर वाहनों में अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडरों से गैस भरने का काम करता है। जबकि आसपास कई रहवासी क्षेत्र सरकारी आवास बने हुए हैं। वाहनों में रसोई गैस भरने के कमाई के इस गोरखधंधे से कभी भी कोई आगजनी गैस टँकी ब्लास्टिंग का कोई बड़ा हादसा घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।