एसडीएम ने राह चलते लोगों को रोक रोक कर लगवाए वैक्सीन के डोज, कलेक्टर ने भी लिया जायजा
गैरतगंज में 38 केंद्रों पर चला अभियान, प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन फील्ड में
रिपोर्टर : प्रकाश जाटव, गढ़ी
गढ़ी। रुकिए-रुकिए, आपने अभी तक वैक्सीन लगवाई कि नहीं ? चलिए वहां सामने सेंटर पर जाइए अपना कोविड डोज लगवाईए। यह बातचीत एसडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से राह चलते लोगों के बीच हुई। पूरे दिन अधिकारी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य लेकर वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत कसरत करते रहे जिसमें पांच हजार से ज्यादा डोज लगाए गए।
तहसील के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग ही नजारा था। प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी विभागों के कर्मचारियों ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए सुबह 8 बजे से ही मोर्चा संभाल लिया। एसडीएम मनीष जैन ने अधिकारियों की टीम के साथ गैरतगंज, गढ़ी आदि क्षेत्रों में मुख्य सड़क मार्ग एवं गली मोहल्लों में खुद जाकर रोको टोको अभियान चलाया। उन्होंने राह चलते लोगों को रोक रोक कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया वहीं कई लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर भी भेजा। इसके अलावा लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग का नियम अपनाने को भी कहा। अन्य विभागीय अधिकारी तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार, सीएमएचओ दिनेश खत्री, जनपद सीईओ पूनम दुबे, सीएमओ रितु मेहरा एवं टीआई डीडी आजाद ने भी कर्मचारियों के साथ इस अभियान में दिन भर वैक्सीनेशन के लिए कसरत की। इस मुहिम के बाद बुधवार को पांच हजार से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाए गए। तहसील भर में 38 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया तथा कलेक्टर अरविंद दुबे ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया तथा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। इस मौके पर लोगों को प्रशासन की ओर से बताया गया कि वैक्सीन एवं बचाव के साधन अपनाने से ही कोविड से बचाव संभव है तथा नागरिक वैक्सीनेशन में जागरूक होवें। तहसील भर में 38 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए जिनमें पांच हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगे। अभियान दिन भर प्रशासन की चौकसी में हुआ तथा सभी केंद्रों पर अधिकारियों की टीम शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए लगातार भ्रमण करती रही। क्षेत्र में अब तक 86731 प्रथम एवं 60267 द्वितीय डोज लगाए जा चुके हैं।
