मध्य प्रदेश

महंगाई डायन की मार : पेट्रोलियम पदार्थों में लगा महंगाई का तड़का, लोगों की जेब हो रही ढीली

जिले में पेट्रोल के दाम पहुंचे 103.13 प्रति लीटर, तो डीजल 96.60
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। पेट्रोल-डीजल के दामों ने एक बार फिर से महंगाई डायन की मार पड़ी है। जहां एक ओर पेट्रोल के रेट 103.13 रुपए हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ डीजल के दाम 96.90 रुपये प्रति लीटर हो चुका हैं। जून महीने में पिछले पांच दिनों में 82 पैसे प्रति लीटर दाम का इजाफा हुआ हैं। डीजल के दामों में भी 32 पैसे बढ़े हैं।
पेट्रोलियम पदार्थों में तेजी से बढ रही कमर तोड़ महंगाई डायन की मार को लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल के बेतहाशा मूल्यवृद्धि को लेकर अक्सर ग्राहकों व पंप संचालकों के बीच वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो रहीं हैं। पहले जहां पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रतिलीटर की दर होने पर जहां जरूरतमंद लोग एक या दो पॉइनटों की अनदेखी करते थे। पेट्रोल पंप संचालकों को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मौजूदा समय में अब कर्मचारी और ग्राहक एक एक पॉइंट का हिसाब रख रहे हैं।
हर बटुए पर चपत, हर चीज पर असर
पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई के कारण हरेक की जेब को चपत लग रही है। डीजल के दाम बढ़ जाने की वजह से ट्रांसपोर्टिंग की सामग्री की ढुलाई महंगी पड़ रही है।जिसका असर जरूरी सामग्री के दामों पर पड़ रहा है।सभी आमो खास वर्ग के लोग महंगाई डायन के चक्की जैसे पाट में फंसकर चकर घिन्नी हो रहे हैं। गौरतलब है कि गत 5 मई से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बेलगाम हो गए हैं। एक महीने में 18 मर्तबा डीजल-पेट्रोल के दामों में मूल्यवृद्धि हुई है।
आधी रात को लगा फिर लगा महंगाई का तड़का
कमर तोड़ महंगाई डायन का यह झटका उस समय आधी रात को लगता है जब लोग घरों में सुकून की गहरी नींद में सो रहे होते हैं। आधी रात को डीजल के रेट में 31 पैसे और पेट्रोल के प्रतिलीटर दाम में 28 पैसे बढ़ा दिए जाते हैं। कोरोना कर्फ्यू की 56 दिनों की मियाद खत्म हो जाने के बाद लोग जब सुबह वाहनों से डीजल, पेट्रोल लेने शहर के पेट्रोल पंपों पर पहुंचे।लेकिन जिस किसी वाहन मालिकों ने वाहनों में डीजल पेट्रोल भरवाया। वे आखिरकार निराश होकर ही आना जाना पड़ा। कभी वह पेट्रोल पंपों के डिस्प्ले बोर्ड को देखते तो कभी मशीनों की तरफ ध्यान चला जाता था।

Related Articles

Back to top button