मवेशियों को लेकर विवाद, मारपीट में घायल ने तोड़ा दम
रायसेन | रायसेन जिले के ग्राम बीदपुरा में मवेशियों को लेकर आदिवासी समाज के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई, मुल्लू सेहरिया और लतपत सेहरिया ने मिलकर गोलू पुत्र सोमत सेहरिया की जमकर पिटाई लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल हालत में पहले जिला अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया। वहां पर गोलू सहरिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आदिवासी की मौत की जानकारी आते ही कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश डाली। कोतवाली थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया कि ग्राम बीदपुरा में शुक्रवार को गोलू सेहरिया का लतपत सहरिया से मवेशियों को लेकर विवाद हो गया था। इनके बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि लतपत और मुल्लू ने मिलकर गोलू पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे गोलू गंभीर रूप से घायल होने पर उसे भोपाल हमीदिया अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया था, वहां पर उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
One Comment