क्राइम

लकवे की दवा और जादू से रकम दुगना करने वालों को पुलिस ने दबोचा अतंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

ग्रामीणों को झांसे में लेकर ठगते थे आरोपी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान ।
उमरियापान थाना अंतर्गत ग्राम खाम्हा में आरोपियों द्वारा लकवे की दवा और जादू के द्वारा रकम को दुगना करने का झांसा देकर ग्रामीणों के साथ की गई ठगी मामले में पुलिस ने 6 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उमरियापान थाना प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम खाम्हा निवासी लक्ष्मी बाई व पति सोनू चौधरी उम्र 30 साल द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि दो व्यक्ति लकवे की दवाई देने व रकम को जादू से दुगना करने का झांसा देकर 15000 रुपये एवं 5000 रुपये पृथक पृथक लेकर चार पहिया वाहन मे भाग गये है। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध करते हुये विवेचना में लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया।
वहीं पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी ग्राम पकरिया थाना शाहनगर जिला पन्ना मे डेरा डालकर क्षेत्र में ओर लोगों को अपना शिकार बनाने के लिये इसी तरह की ठगी कर रहे है। थाना प्रभारी उमरिया पान के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर विसान चौक जिस सूचना पर तत्काल रवाना होकर विसान चौक ग्राम पकरिया उनके डेरे के पास पहुचे जो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे जिसमे एक आरोपी जवाहर सिंह को पकड़ लिया व दूसरा आरोपी राजेन्द्र सिंह अपनी टीयूव्ही महिन्द्रा से तेजी से भागने लगा जिसका पीछा किया जो भागकर ग्राम बोरी की तरफ चला गया, जिसमे चौकी प्रभारी व ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर जिसे आरोपी अपनी कार सहित जंगल की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को मय वाहन के घेरा बंदी कर पकड़ा गया। इन लोगों द्वारा मध्य प्रदेश के अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में एवं महाराष्ट्र में भी इस प्रकार की घटना कारित की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनि. सेल्वाराज पिल्लई, सउनि. रामेश्वर तिवारी, कार्यवाहक प्र.आर. 304 शैलेश दमोहियाए आर. 563 रत्नेश दुबे, आर. 645 योगेश पटैल एवं सायबर सेल, कटनी की विशेष भूमिका रही।
ऐसे बनाते है शिकार
बहरुपिया साधू के वेश भूषा धारण कर जड़ी बूटी लकवा गांठ कि दवाई बेचने का ढोंग ।
बाई पास के पास डेरा लगाना ।
रकम दुगनी करने के नाम पर ठगी करना ।
एक बक्ट के बाल्टी मे सफेद कागज डाल कर उसमे रखे पानी मे धोने पर सफेद नोट असली नोट मे तब्दील कर ठगी करना।

Related Articles

Back to top button