अघोषित बिजली कटौती : 15 अप्रैल से तेजी से बढ़ी बिक्री, कोयला संकट की वजह से आगे भी कटौती जारी रहने के डर से प्रबंध कर रहे लोग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिले में गर्मी की तपन आग के समान हो रही है। तापमान का पारा 44 डिग्री से 45 डिग्री के तापमान में बिजली के बार-बार गुल रहने से शहरवासी परेशान हैं।
अघोषित बिजली कटौती का असर, रोज 50 इनवर्टर की खरीदी…. ।यह आंकड़ा शहर के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं से मिली जानकारी से निकला
शहर में घोषित कटौती बिजली कटौती हो रही है। दिन में 3 से 5 बार तक बिजली गुल हो रही है। रात के समय भी पॉवर कट लग रहा है। मौजूदा समय में 45 से 45 डिग्री के तापमान में बिजली के बार-बार गुल रहने से शहरवासी परेशान हैं। ऐसे में तेज गर्मी की परेशानी से बचने वे इनवर्टर लगवा रहे हैं। यही वजह है कि इनवर्टर की जो बिक्री पूरे माह में होती थी वह मई के शुरुआती 15 दिनों में ही हो गई है। शहर में औसतन रोजाना 50 लोग इनवर्टर लगवा रहे हैं।
यह आंकड़ा शहर के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं से मिली जानकारी से निकला है। शहर में इनवर्टर के 4 बड़े व्यापारी हैं। जो इनवर्टर के साथ ही इनवर्टर की बैटरी भी बेचते हैं। इनके अलावा 20 फुटकर दुकानदार भी हैं। थोक विक्रेता यासीन खान,मुकेश जैन ने बताया कि आम दिनों में रायसेन शहर में अकेले मेरी ही दुकान से 15 से 20 इनवर्टर प्रति माह बिकते थे। जबकि वर्तमान में बिक्री 140 से 150 इनवर्टर प्रतिमाह की हो गई है। यानी पहले औसतन दो से तीन इनवर्टर ही मेरी दुकान से बिकते थे, अब 4 से 5 इनवर्टर रोज बिक रहे हैं। वहीं शहर के सभी थोक एवं फुटकर दुकानदारों की बिक्री को मिला लें तो वर्तमान में बिक्री 50 इनवर्टर प्रतिदिन की हो गई है। जो कि 15 अप्रैल तक 22 से 25 इनवर्टर प्रतिदिन की थी। यानी सीधे तौर पर दोगुनी बिक्री हो रही है।
पुराने इनवर्टर भी सुधरवा रहे लोग, बैटरी की बिक्री भी बढ़ी….
बैटरी विक्रेता और सुधारक यासीन खान ने बताया जिन लोगों के पास पुराने इनवर्टर हैं उनकी बैटरी सुधरवाने वाले भी अचानक से बढ़ गए हैं। दरअसल, बिजली कटौती का जो हाल अभी चल रहा है ऐसी समस्या पिछले कुछ वर्षों में नहीं रही। ऐसे में कई लोगों की इनवर्टर बैटरी यूज ही नहीं हुई और खराब हो गई या फिर चार्ज नहीं हो रही है। इस प्रकार की समस्या को दूर करवाने के लिए भी लोग अपने इनवर्टर की पुरानी बैटरी लेकर आ रहे हैं। कई लोग बदलकर नई बैटरी भी ले रहे हैं।क्योंकि नई बैटरी कम बिजली में ज्यादा चार्ज होती है और लंबी चलती भी है। एक बैटरी कंपनी के डिपो प्रबंधक राहुल बर्मन बने बताया कि बैटरी की बिक्री इस माह में 30% तक बढ़ गई है।
13 हजार से रेट शुरू, 100 एम्पियर में दो पंखे, 5 एलईडी चल जाते हैं….
व्यवसायी मुकेश जैन विजय जा दोन ने बताया इनवर्टर का सेट न्यूनतम 13000 से उपलब्ध है। 100 एम्पियर की बैटरी में दो पंखे और 5 एलईडी लाइट आसानी से जलते रहते हैं। यह एकल परिवार के लिए सबसे अच्छा विकल्प है हालाकि उपयोगिता के हिसाब से रेट और बैटरी की क्षमता दोनों ही बढ़ती जाती है। जितनी कम एंपीयर की बैटरी होगी उतना ही कम बिजली का बिल बढ़ता है। यानी 100 एंपीयर की बैटरी अगर चलती है तो बिजली का जो बिल आ रहा था उस में 8 से 10% की ही वृद्धि होती है। जबकि ज्यादा क्षमता की बैटरी लेने पर उपयोग के हिसाब से बिल और ज्यादा बढ़ कर आता है।
इनवर्टर खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान…..
घर में इस्तेमाल होने वाले उन बिजली उपकरणों की लिस्ट बना लें जिन्हें बिजली जाने के बाद भी चालू रखना जरूरी है और फिर उनकी बिजली की खपत के आधार पर ही इनवर्टर का चयन करें।
अगर पंखे और लाइट्स चलाने हैं तो कम पावर वाला इनवर्टर खरीदें और अगर फ्रिज, एसी जैसे उपकरण भी चलाने हैं तो अधिक पावर वाला इनवर्टर खरीदें।
आप घर के लोड के हिसाब से बैटरी का चुनाव करें ।ताकि घर के उपकरण अच्छे से चल सकें।
बैटरी लेते समय उसकी कंडीशन, मैनुफैक्चरिंग डेट और कंपनी की सील की जांच कर लें। साधारण रूप से बैटरी की दो से लेकर चार साल तक वारंटी दी जाती है।