क्राइममध्य प्रदेश

पठारी गोलीबारी हत्याकांड के 22 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल पठारी, 8 आरोपियों को मेडिकल कराए जाने के बाद सीजेएम कोर्ट में किया पेश

12 बलवाइयों को एसडीएम कोर्ट रायसेन में किया पेश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना कोतवाली के तहत जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर सागर भोपाल स्टेट हाइवे के पठारी गांव में पुरानी रंजिश और रास्ता बंद करने के विवाद को लेकर दो यादव समाज के परिवार के बीच बुधवार को सुबह 9 बजे एक परिवार के दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार के लोगों पर महिलाओं बच्चों पर खुद की तीन मंजिला मकान की छत से लाइसेंसी और अवैध देशी कट्टों माउजरों से गोलियां दाग कर दहशत फैलाई।जिससे गोली लगने से जगमोहन पिता मोकम सिंह उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं इसी परिवार के 9 लोग घायल हो गए थे। इस झगड़े में बन्दूक की गोली से गंभीर रूप से घायल रघुराज पिता बदन सिंह यादव 40 वर्ष सहित दो अन्य की हालत हमीदिया भोपाल में गुरुवार की शाम तक खबर लिखे जाने तक नाजुक बनी हुई थी।22 आरोपियों का डॉक्टरों से मेडिकल कराने के बाद आरोपियों को जिला अस्पताल से 8 आरोपियों को सीजेएम कोर्ट रायसेन में पेश करने पर न्यायाधीश ने उनकी जमानत अर्जी नामंजूर की। क्योंकि यह एक क्रेटिकल केस की वजह से जिला जेल पठारी भेजने के आदेश दिए। इसमें पैजन सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, सौदान यादव वगैरह रहे। कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि इसके बाद दंगा बलवा में शामिल एक महिला सहित 13 पुरुष आरोपियों को एसडीएम एलके खरे की कोर्ट रायसेन में गुरुवार की शाम पेश किया। इन आरोपियों के खिलाफ धारा 151, 116, 117 के तहत प्रकरण कायम किया गया । बाद में सभी 14 आरोपियों को जिला जेल पठारी भेज दिया गया है। मुख्य सरगना आरोपी रघुवीर सिंह यादव पठारी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। एसपी मोनिका शुक्ला का कहना है कि मुख्य आरोपी रघुवीर यादव को पकड़ने पुलिस पार्टियां भेजी गई हैं। आरोपी रघुवीर यादव को जल्द ही गिरफ्तार कर जिला जेल पठारी की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
पुलिस छावनी में तब्दील पठारी गांव…..
पठारी गांव में गोलीकांड की बड़ी वारदात दबंगों द्वारा अंजाम दी गई वारदात के बाद गांव में मातम व सन्नाटा पसरा हुआ है। जिला व पुलिस प्रशासन ने पठारी में एहतियात के तौर पर चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में बंदूकधारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से ही फरियादी पक्ष के लोग डरे व दहशतगर्दी से सहमे हुए हैं। गुरुवार को सुबह जब मृतक राजमोहन यादव का शव शांति वाहन से बुजुर्ग मोकम सिंह यादव के घर पहुंचा तो उसकी मां पत्नी परिवार में मातम छा गया। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में उनके घर से शव यात्रा गमगीन माहौल में निकाली गई। अंतिम संस्कार पठारी गांव के श्मशान घाट पर किया गया।

Related Articles

Back to top button