मध्य प्रदेशविधिक सेवा

तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज द्वारा श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं अवेरनेस प्रोग्राम

मंडीदीप। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश ओंकारनाथ के मार्गदशन में ‘’आजादी का अमृत महोत्‍व’’ अंतर्गत पैन इंडिया अवेरनेस तथा आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज द्वारा सामुदायिक भवन मंडीदीप में श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं अवेरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती सुरेखा मिश्रा अध्‍यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति न्‍यायालय गौहरगंज द्वारा मजदूरो को श्रम एवं श्रमिको से संबंधित विभिन्‍न योजनाओं एवं विधियों के बारे में जानकारी दी गई । उन्‍होंने कहां कि मजदूर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे और होने वाले शोषण का विरोध करे। न्‍यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, कर्मकार अधिनियम 1923, बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम, नशा मुक्ति आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा दहेज प्रतिषेध अधिनियम, भ्रूण हत्‍या के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं कार्यक्रम में उपस्थित श्रम विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि, जिन मजदूरों का पंजीकरण न किया गया हो उनका नियमानुसार पंजीकरण करायें और उन्हें राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही समस्त योजनाओं का लाभ देकर उन्हें लाभांवित करें। शिविर में लगभग 170 लोग सम्मिलित हुए।
उक्‍त कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती संगीता यादव द्वारा उपस्थित लोगों को ‘’आजादी का अमृत महोत्‍व’’ कार्यक्रम अंतर्गत पैन इंडिया अवेरनेस तथा आउटरीच कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा नालसा द्वारा लॉच किये गये विधिक सहायता ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई एवं राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न योजनाओं से अवगत कराया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 से अवगत कराया गया एवं अपनी समस्‍याओं के निराकरण हेतु उक्‍त नंबर उपयोग करने की सलाह दी गई।
उक्‍त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्रीमती संगीता यादव एवं अध्‍यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज श्रीमती सुरेखा मिश्रा को शिविर में आये लोगो ने अपनी समस्‍या से संबंधित आवेदन दिये तथा अपनी परेशानियां बताई जिन्‍हें न्‍यायाधीशों ने संबंधित विभाग को प्रेषित कर समस्‍या हल कराने का आश्‍वासन दिया। शिवरि में 12 लोगों द्वारा अपनी समस्‍या का आवेदन दिया गया।
शिविर में श्रम विभाग के अधिकारी मयंक दी‍क्षित एवं ज्ञानेश सिंह महादेते द्वारा शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनओं के बारे में विस्‍तार पूर्वक जानकारी दी गई। उक्‍त कार्यक्रम में गौरव अग्रवाल वरिष्‍ठ व्‍यवहार न्‍यायाधीश गौहरगंज, सुश्री सरिता आर चौधरी न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी गौहरगंज, सुश्री चेतना झारिया न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी गौहरगंज, अनुविभागीय अधिकारी राज्‍स्‍व आदित्‍य शर्मा, तहसीलदार गौहरगंज श्रीमती निकिता तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती दिव्‍या भलावी, एनजीओ इंस्‍टीटयूट ऑफ रिसर्च मेनेजमेंट एजुकेशनल वेल्‍फेयर स्‍टडी समिति मंडीदीप की अध्‍यक्ष डॉ संगीता चौरसिया, पैनल अधिवक्‍ता कैलाश साहू, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, पीएलव्‍ही अमित जैन, श्रीमती राधा पाल उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच संचालन संस्था सचिव सुश्री प्रीती चौरसिया द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button