पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं स्वनिधि संवाद कार्यक्रम नगर परिषद कार्यालय में आयोजित
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला हुए शामिल
सिलवानी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से बर्चुअल संवाद किया। रविवार को दोपहर के समय बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना योजना के हितग्राहियों का संवाद कार्यक्रम नगर परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट
मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने सिलवानी के हितग्राहियों को
शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वहीं विधायक रामपाल सिंह ने लाईव संवाद में कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं जिसका लाभ गरीब जनता को मिल रहा है। वहीं विधायक रामपालसिंह राजपूत ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा की। कार्यक्रम में विशेष रुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला उपस्थित रहे।