प्राचीन राममंदिर जमुनियापुरा मे रामलला के भव्य शिखर निर्माण के लिये हिन्दू उत्सव समिति ने सौपी 51 हजार की राशि
सिलवानी 1000 से भी ज्यादा पुराने प्राचीन राममंदिर जमुनियापुरा मे रामलला के भव्य शिखर निर्माण जारी
महाराष्ट्र के मिस्त्रीओ द्वारा किया जा रहा है भव्य शिखर का निर्माण
सिलवानी। नगर श्री राम मंदिर जमुनिया पुरा में स्थित करीब 1000 साल से भी ज्यादा पुराने रामलला के भव्य मंदिर की शिखर के निर्माण सनातन समाज द्वारा किया जा रहा है।
वार्ड एक के जमुनियापुरा में स्थित मर्यादा पुरुषोततम भगवान श्रीराम के मंदिर के शिखर निर्माण और मंदिर के कलश की स्थापना समस्त सनातन समाज द्वारा जन सहयोग की राशि से किया जा रहा है। मंदिर के शिखर निर्माण के लिए नगर वा ग्रामीण भी समर्थ अनुसार राशि दे रहे है जिससे श्रीराम मंदिर शिखर के निर्माण में प्रत्येक परिवार का सहयोग होना चाहिए । इसी कड़ी में हिन्दू उत्सव समिति की बैठक में सर्व सम्मति से हिन्दू उत्सव समिति की ओर से श्रीराम मंदिर के शिखर निर्माण में 51 हजार रुपये की दान राशि महन्त नागा रामदास जी महाराज को सौपी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए।