लोकमाता थी अहिल्या बाई होलकर, व्याख्यान माला संपन्न

सिलवानी । विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त की योजनानुसार सरस्वती शिशु मंदिर सिलवानी के पूर्व छात्र परिषद द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में देवी अहिल्या बाई व्याख्यान माला के क्रम में स्थानीय ब्रेनिक्स पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र सिंह रघुवंशी एवं शिशु मंदिर के पूर्व छात्र आलोक रघुवंशी, दीपक सोनी, रामेश्वर साहू, साधना लोधी, ज्योति श्रीवास्तव उपस्थित रहे। आलोक रघुवंशी ने कहा कि कुछ व्यक्तित्व अवतार तो नहीं होते पर उनकी प्रतिभा और प्रज्ञा शक्ति अवतारों के तुल्य होती है रानी अहिल्या बाई को समाज में लोकमाता कहकर संबोधित किया जाता है, ब्रिटिश इतिहासकार जॉन ने तो उन्हें ” द फिलॉ साफर क्वीन” की उपाधि दी है उनका जन सामान्य के लिए किया गया कार्य विशेषकर किसानों और महिलाओं के हित में लिए गए निर्णय ने पूरे भारत के शासको का ध्यान आकर्षित किया वह आजात शत्रु थी उन पर कभी किसी ने कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की विद्यालय के प्राचार्य मयंक लाहौरी ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद द्वारा सम्पूर्ण मध्यभारत प्रान्त में विभिन्न स्थानों पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ब्रेनिक्स पब्लिक स्कूल का समस्त आचार्य परिवार व भैया बहिन सम्मिलित हुए।