24 घंटे का श्री दुर्गा पाठ समापन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
बटियागढ । भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा लगातार ही जनकल्याणकारी कृमो के माध्यम से समाज में परिवर्तन करने का कार्य किया जा रहा है ऐसा ही बटियागढ ब्लाक अंतर्गत ग्राम गंज बडखेरा में 8 वर्षीय बालक के जन्मदिवस पर 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ आयोजन किया गया प्रारंभ दिनांक 14 जनवरी दोपहर 1 बजे से शुभारंभ किया गया जिसका समापन 15 जनवरी दोपहर 1 बजे किया गया आयोजन में संगठन सदस्यों सहित ग्राम वासियों एवं नाते रिश्तेदारों की उपस्थिति रही। 24 घंटे तक मां का गुणगान कर बच्चे के जीवन में जनकल्याण एवं आत्मकल्याण कार्य करने की प्रार्थना की इस आयोजन के आयोजक सुंदरसिंह दादाजी रहे एवं टीम प्रमुख राजेन्द्र सिंह रहे कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही एवं संगठन वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया उपस्थित मां भक्तों को निशुल्क शक्तिजल एवं प्रसाद वितरण किया गया साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया।