क्राइममध्य प्रदेश

सागौन वनोपज परिवहन करते जप्त की महिन्द्रा बोलेरो जप्त

सिलवानी । मुख्य वनसंरक्षक भोपाल, वृत्त भोपाल राजेश कुमार खरे के निर्देशन एवं वनमण्डलाधिकारी रायसेन प्रतिभा शुक्ला के मार्गदर्शन, एवं उप वनमण्डलाधिकारी सामान्य सिलवानी इन्दर सिंह बारे के निर्देशन में वन परिक्षेत्र पश्चिम सिलवानी सामान्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी महेन्द्र कुमार पालेचा अपने दल बल के साथ चोरी रास्तों पर गश्त कर रहे थे। गश्ती के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन में सागौन ईमारती भरकर परिवहन की जावेगी। मुखबिर की सूचना पर रेंजर महेन्द्र पालेचा के द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल दी गई। मुखबिरी की शिनाख्ती के लिए रात्रि में ही दो-दो पृथक पृथक दल गठित कर चोरी रास्तों पर नाका बंदी की गई। रात्रि लगभग 3.20 बजे सांईखेड़ा से बम्होरी रोड पर रेंजर महेन्द्र पालेचा के दल को एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया जिसे वन अमले के द्वारा रुकने का संकेत दिया तो वाहन चालक वाहन को तेज गति से चलाकर भाग गया। वन अमला वाहन का लगातार पीछा कर रहा वाहन चालक वाहन को बम्होरी से वटेरा मार्ग पर खड़ा कर भाग गया।
वन अमले में रेंजर महेन्द्र कुमार पालेचा के द्वारा वाहन महिन्द्रा बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 04 जीबी 2240 की तलाशी ली गई जिसमें पाया कि सागौन ईमारती के गोल 20 नग भरे थे मौका पंचनामा तैयार कर वनोंपज की नाप कर सूची तैयार कर जप्तीनामा बनाया गया। वाहन को जप्त कर मय वनोंपज रेंज कम्पाउण्ड सिलवानी लाया गया। वाहन मालिक मोनू कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा निवासी टेकापार गैरतगंज एवं चंद्रेश पिता प्रेमनारायण इमने निवासी उचैरा जमुनिया के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 47301/24 दिनांक 25.07.2025 पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त जप्ती कार्यवाही में उप वनमण्डलाधिकारी सिलवानी इन्दर सिंह बारे, वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम सिलवानी महेन्द्र कुमार पालेचा, कार्यवाहक वनपाल अखिलेश रजक, कमलेश तिवारी कार्यवाहक वनपाल एवं हरनारायण सिंह, मनोज साहू, भूपेन्द्र लोधी, वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी सभी वन रक्षक तथा वाहन चालक धर्मेन्द्र लोधी का आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button