पर्यावरणमध्य प्रदेश
हरित क्रांति को बढावा देने आईएफएफसी नै छत्तीस हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । हरित क्रान्ति मे अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था आईएफएफसी नै गौरझामर सर्किल के समीपस्थ ग्राम जैतपुर कछया मे नैनो उर्वरको पर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर किसानो ने आईएफएफसी के अधिकारियो कर्मचारियो के साथ पौधारोपण किया आयोजित कार्यशाला मे 36,000 पौधे लगाने व उनका संरक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय देवलिया, प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रपाल सिह ठाकुर, अनिरुद्ध पचौरी, अनिल मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि संजय तिवारी सहित बडी संख्या किसान व ग्रामवासी उपस्थित थे।



