बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत मंडल की बैठक चन्दनपिपलिया में हुई संपन्न
सिलवानी। भाजपा मंडल सिलवानी पूर्वी क्षेत्र के तत्वाधान में बूथ विस्तारक अभियान की कामकाजी बैठक संपन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला प्रभारी अलकेश आर्य जी, मंडल अध्यक्ष दीपकसिंह रघुवंशी, विस्तारक बृजगोपाल लोया, कुलदीप बिश्नोई मौजूद रहे
बैठक को संबोधित करते हुए अलकेश आर्य ने बताया कि आगामी दिनों में विस्तारकों को प्रत्येक शक्ति केंद्र (ग्राम केंद्र) पर बैठक करके बूथ को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना है एवं बूथ समिति की बैठक आयोजित करना है।
बैठक को मंडल अध्यक्ष रघुवंशी ने संबोधित करते हुए बताया कि मंडल सिलवानी का प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीति रीति को बूथ स्तर तक पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ता और आगे भी जो दिशा निर्देश पार्टी की तरफ से मिलेंगे हम सब कार्यकर्ता मिलकर उसको पूरा करेंगे। इसी क्रम में बृजगोपाल लोया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जो अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जाता है और सक्रीय व मेहनती कार्यकर्ता की पहचान भारतीय जनता पार्टी को है यहाँ चाय बाला प्रधानमंत्री बन सकता है ऐसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है बैठक को कुलदीप विश्नोई व मोहनमुरारी रघुवंशी ने भी संबोधित किया
बैठक में उदयपुरा मंडल अध्यक्ष ऋषिराज परमार, महामंत्री उमेश धाकड़ सहित सिलवानी मंडल के पदाधिकारी, पालक, संयोजक, अंत्योदय समिति, विधायक प्रतिनिधि, सभी मोर्चा के पदाधिकारी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक का आभार राकेश उइके ने व्यक्त किया।