प्रभारी के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां मास्टर सुशील चौधरी

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिडरई मे शासकीय माध्यमिक शाला में पढ़ाई की जगह स्कूल को राजनीतिक अखाड़ा बनाया जा रहा है। जहां पर प्रभार के चलते सुशील चौधरी प्रभारी राकेश दुबे के ऊपर रौब झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। प्रभारी राकेश दुबे द्वारा बताया गया कि मैंने सुशील चौधरी को मना किया कि आप बच्चों को बाहर मत ले जाइए पर वह नहीं माने, और बच्चों को बाहर शिक्षा के लिए ले गए बच्चों से जब पड़ताल की गई तो पाया गया कि बच्चों के ऊपर भी सुशील चौधरी दबाव बनाते हैं कि आप बाहर नहीं जा सकते एवं बच्चों से कहते हैं कि आप अपने अभिभावकों को बुलाकर प्रभारी राकेश दुबे की उच्च अधिकारियों से शिकायत कराएं । सुशील चौधरी अगर प्रभारी नहीं है तो उनको स्कूल के नियम के अनुसार चलना चाहिए न की प्रभारी के आदेश की धज्जियां उड़ाना चाहिए सुशील चौधरी का कहना है कि मैं अपना रवैया नहीं बदलूंगा आपको जहां मेरी शिकायत करनी हो वहां कर दीजिए मुझे किसी अधिकारी एवं कर्मचारी का कोई डर नहीं है । अब समझना यह होगा कि सुशील चौधरी को शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है या फिर सुशील चौधरी के ऊपर छूट बरिया नेताओं का हाथ है क्या अब देखना यह होगा कि चुनौती देने वाले सुशील चौधरी का उच्च अधिकारी क्या कुछ कर पाते हैं या फिर सुशील चौधरी के द्वारा उच्च अधिकारियों को जो चुनौती दी जा रही है वह सही साबित होगी।