मातृसम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न, हुये सांस्कृतिक आयोजन
सिलवानी। विद्याभारती जनजाति शिक्षा प्रकल्प प्रतापगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रानी लक्ष्मी बाई जयंती के शुभ अवसर पर मातृ गोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आशा राठौर, मुख्य अतिथि श्रीमती देववती उईके, विशेष अतिथि श्रीमती रीना राय, विशिष्ट अतिथि श्रीमती लीलावती राठौर एवं कार्यक्रम की मुख्यवक्ता सरिता शर्मा (लोक अभियोजन सिलवानी) द्वारा मां सरस्वती, भारत माता पूजन एवं वीरांगना लक्ष्मी बाई की झांकी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में भैया बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साथ ही रंगोली, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
मातृशक्ति हेतु भी चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, तात्कालिक भाषण एवं भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती सरिता शर्मा ने अपने उद्वोधन में कहा कि हमे रानी लक्ष्मी बाई जैसा बनना चाहिए। नारी किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है। सर्वप्रथम हमें शारीरिक रूप से संबल बनना होगा यदि हम शारीरिक रूप से मजबूत होंगे तो हम अपनी रक्षा स्वयं कर सकते है। हमें अपने परिवार की देखभाल अच्छे से करना चाहिए। देश की रक्षा के लिए हमें रानी लक्ष्मी बाई के आदर्शों का अनुशरण करना होगा और अपने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देना चाहिए। कार्यक्रम की प्रभारी रजनी राय की उपस्तिथि में कार्यक्रम का संचालन बबली दीदी, अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम की भूमिका विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा रखी गई। स्वागत सरिता दीदी, गीता दीदी एवं माताओं के स्वागत रजनी दीदी, जानकी दीदी, आभार प्रतीक्षा दीदी एवं शांति मंत्र रजनी दीदी द्वारा किया गया।