क्राइम

दुष्कृत्य के आरोपी को पुलिस ने किया 24 घंटे में अरेस्ट, मामला बधिर लड़की से ज्यादती का

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के थाना गौहरगंज में फरियादिया मुन्नीबाई पति तुलसीराम आदिवासी उम्र 45 साल निवासी सौंथर, पुलिस चौकी चिकलोद ने रिपोर्ट किया कि उसकी 6 लडकियां व एक लडका है। चौथे नंबर की लड़की भूरी उर्फ गीता बाई है जो 19 साल की है । बचपन से वह बोल नहीं पाती है। परिजनों के साथ वह धान काटने गई थी। दोपहर करीब 3 बजे वह धान कटाकर वापस घर आयी । तो उसने गांव के ही विनोद आदिवासी को अपनी लड़की भूरी उर्फ गीताबाई के साथ बलात्कार करते हुए देखा। वह विनोद को पकड़ने के लिये दौडी तो वह भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना गौहरगंज में धारा 376, 450 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इस प्रकरण में गौहरगंज पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद आदिवासी पिता गप्पूलाल आदिवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम सौंथर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना गौहरगंज के उनि संजय यादव, सउनि शिवकुमार शर्मा, आर .राकेश, आर. ब्रजेश की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button