मध्य प्रदेश

नवरात्रि पर्व को लेकर मुरवारी में बैठक संपन्न

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । उमरियापान थाना अंतर्गत ग्राम मुरवारी में नवरात्रि पर्व को लेकर ग्राम के गणमान्य नागरिकों व दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों की बैठक ली गई। बैठक में तहसीलदार हरिसिंह एवं उमरिया पान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा ग्राम मुरवारी के गणमान्य नागरिक एवं दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने वाले सदस्यों की बैठक दी गई । बैठक में कहा गया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए नवरात्र पर्व मनाने की हिदायत दी गई। सभी को शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही नशा मुक्ति से संबंधित निर्देश देकर हर प्रकार का नशा त्याग एवं नशे से होने वाली दुष्परिणामों को बता कर उससे होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा करने वालों का विरोध करते हुए नशा मुक्त गांव बनाने हेतु अपील की। इसी तरह सरस्वती विद्यालय उमरिया पान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाली कुरीतियों एवं बीमारियों से अवगत कराते हुए उनसे होने वाली बीमारियों बारे मैं समझाया किसी भी प्रकार का नशा ना करने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा शपथ दी गई। छात्राओं को फोन से होने वाले साइबर क्राइम के संबंध में भी जानकारी देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों पालन करते हुए वाहन चलाने की सलाह दी गई। बैठक में ग्राम मुरवारी के अरविंद हल्दकार, राजकुमार पटेल, जगमोहन हल्दकार, दुखी यादव, रमेश हल्दकार,सुनील विश्वकर्मा, जय हल्दकार,संतोष विश्वकर्मा, प्रकाश बर्मन आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button