वन्यजीवों और पर्यावरण के संरक्षण की जिम्मेदारी सबकी : पीके रजक
सिलवानी। वन विभाग की ओर से वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक किया गया जिसमें चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का समापन शुक्रवार को जनपद पंचायत के सभा हाल में किया गया। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। इस दौरान वन विभाग एसडीओ पीके रजक ने कहा कि वन्यजीवों और पर्यावरण के संरक्षण की जिम्मेदारी सिर्फ वन विभाग की नहीं है। वन्यजीवों के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा। बीईओ नरेश रघुवंशी ने कहा कि वन्य जीवों का वनों से अटूट रिश्ता है। वनों में रहने वाले जीव जंतुओं व पशु पक्षियों के लिए वन ही उनका घर है। मनुष्य के लिए वन प्रकृति का ऐसा वरदान है, जिस पर उसका अस्तित्व, उन्नति व समृद्धि निर्भर है। मानव जाति को यदि अपना अस्तित्व बनाए रखना है तो पर्यावरण को संतुलित रखना होगा। इस दौरान रेंजर रविन्द्र पाटीदार, डिप्टी रेंजर गुलाब अर्मा, वन रक्षक ऋषि गुप्ता सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।