खरबई में ग्रामीणों को बताया गया सौर ऊर्जा का महत्व
रायसेन । सॉची जनपद के ग्राम खरबई में आयोजित ऊर्जा साक्षरता शिविर में मप्र के सौर ऊर्जा ब्रांड एम्बेसडर तथा एनर्जी स्वराज संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर चेतन सोलंकी द्वारा ग्रामीणों को ऊर्जा संरक्षण का महत्व और तरीकों के बारे में बताया गया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि हमें अपने घर में आश्यकतानुसार ही ऊर्जा, बिजली का उपयोग करना चाहिए।
प्रोफेसर सोलंकी ने कहा कि हमें प्राकृतिक तरीकों को अपनाना चाहिए। दिन में हम अपने घरों की खिड़की या दरवाजे खुले रखने चाहिए इससे पर्याप्त रौशनी रहेगी और बल्व का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इसी प्रकार पंखे का भी कम से कम उपयोग करना चाहिए। शिविर में कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा ग्रामीणों से प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने, बिजली की बचत करने तथा स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए कहा। इस अवसर संबंधित अधिकारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अक्षय ऊर्जा पर विशेष व्याख्यान आयोजित
रायसेन । रायसेन स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अक्षय ऊर्जा पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें में मप्र के सौर ऊर्जा ब्रांड एम्बेसडर तथा एनर्जी स्वराज संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर श्री चेतन सोलंकी द्वारा छात्रों को सौर ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रोफसर चेतन सोलंकी ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में आयोजित अक्षय ऊर्जा विशेष व्याख्यान प्रोफेसर सोलंकी ने छात्रों को बताया कि वह 11 साल की यात्रा पर निकले हैं। वह बस में यात्रा कर रहे हैं जिसमें मीटिंग रूम, किचन, वाशरूम है। इसमें घरेलू उपयोग का इलेक्ट्रॉनिक सामान भी है जो कि पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलता है। इसके माध्यम से भी वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि सौर ऊर्जा का उपयोग हम पूरे घर के लिए भी कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया सहित अन्य अधिकारी तथा छात्र उपस्थित थे।
प्रोफेसर सोलंकी एक विख्यात सोलर वैज्ञानिक भी है। इन्होंने जलवायु परिवर्तन के लिए 11 साल तक यात्रा में रहने और घर न जाते हुए इस मुहीम को जन आंदोलन में परिवर्तित करने का फैसला लिया है ताकि आने वाली पीढ़ियों को रहने लायक धरती दी जा सके। इसी के चलते इन्होंने एनर्जी स्वराज फाउंडेशन की स्थापना भी की है। पूरे विश्व में ऊर्जा साक्षरता ट्रेनिंग के तहत जन-जन तक ऊर्जा की समझ और ऊर्जा की खपत से होने वाले जलवायु परिवर्तन के बारे में सब को अवगत करना और चेताना है। प्रोफेसर सोलंकी के साथ इंजीनियर श्री सार्थक श्रीवास्तव और इंजीनियर श्री आदर्श लाल यात्रा पर हैं तथा अभियान के विस्तृत तकनीकी क्रियान्वन का कार्य संचालित कर रहे हैं।