मध्य प्रदेशहेल्थ

एनएचएम मप्र की मिशन संचालक तथा मातृ स्वास्थ्य की उप संचालक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र की मिशन संचालक छवि भारद्वाज तथा उप संचालक मातृ स्वास्थ्य डॉ अर्चना मिश्रा द्वारा औबेदुल्लागंज ब्लॉक के स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औबेदुल्लागंज, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर दिवाटिया तथा बिनेका और ग्राम करकवानी में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की।
मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अमले से स्वास्थ्य सेवाओं तथा दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं, उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा शिशुओं का निर्धारित अवधि में टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मातृ स्वास्थ्य की उप संचालक डॉ मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं का समुचित रिकार्ड रखने, समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने, आवश्यक टीके अनिवार्य रूप से लगाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं के भोजन में पर्याप्त मात्रा में पोषण आहर शामिल हो, इसके लिए उनके परिजनों तथा गर्भवती महिलाओं को जानकारी दी जाए, जिससे कि गर्भवती महिला और शिशु स्वस्थ्य रहें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्ध की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने वर्षा ऋतु के दृष्टिगत मौसमी बीमारियों के लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मिशन संचालक भारद्वाज ने महिलाओं से भी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिलने वाले उपचार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श तथा स्वास्थ्य अमले की उपस्थिति की जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button