कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर आकाश ढावा संचालक पर एफआईआर दर्ज
थाना प्रभारी बलबीर सिंह गौर की बड़ी कार्यवाही
रिपोर्टर : राहुल सक्सेना, आरोन।
आरोन। कोरोना वायरस को लेकर जारी आदेशों के उल्लंघन पर आकाश ढावा संचालक पर एफआईआर दर्ज की है। संचालक के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर ढाबा खोलने व निर्धारित समय के बाद भी ढाबा खुले रखने पर भादंवि की धारा 188 के साथ धारा 269 व 270 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बलबीरसिंह गौर 11/7/21 को मय फोर्स के रोड़ पेट्रोलिंग व इलाका भ्रमण के दौरान रात्रि 10:30 बजे आरोन में आकाश ढाबा पर पहुंचे तो ढाबा के अंदर क्षमता से अधिक लोग बैठे एवं खड़े होकर भीड़ लगाएं पाए गए जो मास्क नहीं लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे । ढाबा संचालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संतोष कुमार जैन पुत्र नैमीचंद्र जैन उम्र 61 वर्ष निवासी आरोन का होना बताया। ढाबा के अंदर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ पाए जाने एवं कोरोना महामारी के फैलने की पूर्ण संभावना होकर आमजन के जीवन को संकट पैदा हो रहा था । उक्त दुकानदार का ढाबा खुला होने के संबंध में सक्षम पंचनामा तैयार किया गया एवं अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी बलबीर सिंह गौर की बड़ी कार्यवाही की गई है।